प्याज़ के छिलके फैक देते है तो कभी मत फेकिये इसके फायदे जान कर हैरान रह जाएँगे - Onion Pulp एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण: अगर आपकी स्किन पर रैशेज हो गये हैं या किसी तरह की कोई एलर्जी हुई है तो आप प्याज के छिलकों का पानी लगाकर उसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए प्याज के छिलकों को रात भर के लिए एक कटोरे पानी में भिगोकर रखें और सुबह उस पानी से अपनी स्किन को साफ़ करें। कीड़े मकोड़ों और मच्छरों से राहत : अगर आपके घर में मच्छरों और कीट पतंगों का बहुत ज्यादा प्रकोप है तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल: इससे बाल एकदम मुलायम और चमकदार हो जाते हैं। कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार : जी हां, प्याज के छिलके बॉडी के कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए भी रात भर उन छिलकों को पानी में भियोयें रखें और फिर रोजाना उस पानी को पियें। अगर आपको प्याज वाले पानी का स्वाद एकदम अच्छा नहीं लग रहा है तो उसमें शहद या चीनी मिलाकर पियें। पेट के इन्फेक्शन से बचाव : इसके लिए भी प्याज के छिलकों को पानी में भिगोयें और रोजाना उस पानी का सेवन करें। कैंसर से बचाव : प्याज के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। इसके अलावा इसमें पाये जाने वाला ‘क्वेरसेटिन' नामक एंजाइम कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। हमारे और विडियो देखने के लिए क्लिक करे - https://www.youtube.com/channel/UCX1fhbPuJYenZeUHQ_6_3xA प्याज़ के छिलके फैक देते है तो कभी मत फेकिये इसके फायदे जान कर हैरान रह जाएँगे - Onion Pulp,nayi subah,प्याज़ के छिलके है फायदेमंद,प्याज़ के छिलके कैसे करे इस्तेमाल,प्याज़ के फायदे,desi ilaaj,desi jaankari,gharelu jaankari,ayurved ki jankari,ayurved tips,home remedy
Commentaires (0)