जाने क्या होता है पत्ता गोभी के पत्ते छाती और टांगो पर लगाकर सोने से। Cabbage Leaves Detox पत्ता गोभी के पत्ते हमे कई तरह के स्वास्थ्य लाभ प्रदान करते है पत्ता गोभी एक मशहूर सब्जी होने के साथ साथ बीमारियों को शरीर से बाहर खीचने के लिए एक चुंबक का काम भी करती है आइये जानते है उनके बारे में - घाव की वजह से सूजन होना अगर आपको टांगों हाथो और टखनों आदि जगहों पर चोट लगने की वजह से सूजन हो गयी है तो ऐसे में पत्ता गोभी के पत्ते आपके लिए रामबाण हो सकते है सूजन वाली जगह पर पत्ता गोभी के फ्रेस पत्ते लपेट ले और उन्हें किसी बैंडेज या किसी पट्टी से ढक ले - बार बार सिरदर्द होना व्यस्त दिनचर्या के चलते थकान और तनाव की वजह से सर में दर्द होना एक आम बात हो चूका है पत्ता गोभी के पत्तो से आपके सिरदर्द का स्थाई इलाज हो सकता है पत्ता गोभी के पत्तो को रत को पाने माथे पर रख ले और उसे किस टोपी से ढक कर सो जाये सुबह मिलने वाले नतीजे आपको हैरान कर देंगे - स्तनपान की वजह से दर्द कई औरतो को स्तनपान की वजह से काफी दर्द महसूस होता है स्तनपान का दर्द पत्ता गोभी से ठीक हो सकता है पत्ता गोभी के फ्रेस पत्तो को अपने स्तन से लगा कर के रखे जब तक की दर्द ठीक नही हो जाता है - थाइरोइड ग्रन्थि थाइरोइड ग्रन्थि गले के निचले हिस्से में स्थित होती है यह ग्रन्थि पाचन तंत्र के लिए हार्मोन्स पैदा करने का काम करती है इस ग्रन्थि के कार्य को सही बनाये रखने के लिए पत्ता गोभी के पत्तो को रात को गर्दन पर लपेट ले उसे किसी शाल या बैंडेज से ढक ले # detoxification,# जाने क्या होता है पत्ता गोभी के पत्तो को छाती और टांगों पर लगाकर सोने से हमारे चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें -https://www.youtube.com/channel/UC8ZtRKBpEnmrhd3e3yfadtA All gherelu nushke are there,any medicine should to taken according to doctor prescription. it is total upto you. my knowledge is based on my personal studies.The topics in these pages including text, graphics, videos and other material contained on this CHANNEL are for informational purposes only not to be substituted for professional medical advice......
Comments (0)